एक बार गर्मियों में एक प्यासा कौवा पानी की खोज कर रहा था। उसकी नजर अचानक एक पानी के घड़े पर पड़ी।
वह जैसे घड़े के पास पहुंचा और उसे देखा की पानी घड़े के बहुत नीचे था। चोंच से पानी पीना तो असंभव था।
कुछ समय बाद घड़े को देखते-देखते कौवे की नजर पास पड़े कंकड़ों पर पड़ी और उसने एक-एक करके सारे कंकड़ घड़े में डाल दिए। छोटे छोटे पत्थर डालने से पानी का स्तर ऊपर आ गया जिससे वह पानी पीने में सफल हो गया।