stories
नन्हें प्यारे प्यारे बच्चे

नन्हें प्यारे प्यारे बच्चे

ठंड से इठलाते बच्चे
दौड़ते मस्ताते बच्चे
जैसे ही होती है सुबह
बस 5मिनट और बोल कर
रजाई में, फिर घुस जाते बच्चे

स्कूल नहीं जब जाते बच्चे
घर में दिन भर नहीं पहनते
मौजे टोपा स्वेटर फिर भी
स्कूल की छुट्टी का बहाना
ठंड को ही बनाते बच्चे

गरम गरम गाजर का हलवा
पराठे गोभी आलू और मेथी के
चाहे जितने पकवान बना दो
पिज्जा,पास्ता और बर्गर की
फर्माइश पे फर्माइश
लगाते बच्चे

खेल कूद मस्ती धमाल का
वैसे भी ज्यादा
समय कहा है
स्कूल और ट्यूशन ने ही
अब तो सब को घेर रखा है

करने दो थोड़ी मनमानी
खुद ही बन जाएंगे वो तो अच्छे
नन्हें प्यारे प्यारे बच्चे
होते हैं जो मन के सच्चे l

-डॉ दीपिका जोशी चौहान